बीकानेर: स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर खतरा, स्कूल वाहनों पर सख्ती की तैयारी

बीकानेर: स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर खतरा, स्कूल वाहनों पर सख्ती की तैयारी

बीकानेर। स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर 9 अप्रैल को बाल वाहिनी संचालन को लेकर जिला स्तरीय अहम बैठक बुलाई गई है। सदर थाना स्थित मीटिंग हॉल में शाम 5 बजे होने वाली इस बैठक में पुलिस, परिवहन, शिक्षा, चिकित्सा, पीडब्ल्यूडी विभागों के अधिकारी, स्कूल संचालक और वाहन मालिक भाग लेंगे। बैठक में बाल वाहिनी सुरक्षा मानकों की सख्ती से पालना और अवैध संचालन पर कार्यवाही जैसे कई बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। बीकानेर में बाल वाहिनी वाहन नियमों की लगातार अवहेलना हो रही है। कई स्कूल बिना फिटनेस और इंश्योरेंस वाले वाहनों से बच्चों को लाने-ले जाने की व्यवस्था कर रहे हैं। कुछ वाहन तो निजी रजिस्ट्रेशन (सीवीयू नंबर) वाले हैं, जो पूरी तरह गैरकानूनी है। ऐसे वाहनों की न तो नियमित जांच होती है, न ही चालक प्रशिक्षित होते हैं। इन हालात में बच्चों की सुरक्षा पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। कई बार विभागीय आदेशों की पालना सुनिश्चित करने की कोशिशें महज औपचारिक बनकर रह गई हैं। ऐसे में यह बैठक केवल कागजी खानापूर्ति नहीं, बल्कि ठोस और व्यावहारिक निर्णयों का जरिया बननी चाहिए।

छात्रों और अभिभावकों को सुरक्षित, सुविधाजनक और नियमबद्ध परिवहन सुविधा मिलेगी। ट्रैफिक प्लान और सड़क सुरक्षा प्रबंधों से शिक्षण संस्थानों की साख बढ़ेगी। जवाबदेही तय कर नियमों की पालना सुनिश्चित कराने का अवसर प्रशासन को मिलेगा। चालकों की नियमित नेत्र जांच व मेडिकल फिटनेस, स्कूल के बाहर चेतावनी बोर्ड, स्पीड ब्रेकर, जेब्रा लाइन की अनिवार्यता, वाहनों की पूर्ण सूची और मॉडल कंडीशन पर प्रस्ताव, अभिभावकों की सक्रिय भूमिका और जिम्मेदारी तय करना, अवैध रूप से संचालित वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सहित कई अहम निर्णय इस बैठक में लिए जा सकते हैं।