खाजूवाला, खाजूवाला नगर में होने वाले नगर व खंड के विराट पथ संचलन राष्ट्रोदय की तैयारियां जोरों पर चल रही है। खाजूवाला नगर के नगर कार्यवाह संदीप स्वामी ने बताया कि खाजूवाला नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा 3 अप्रैल 2022 को विराट पथ संचलन किया जाएगा। इस संचलन के निमित्त खाजूवाला ग्रामीण के 60 गांव में व खाजूवाला नगर की प्रत्येक बस्ती में बैठकों का दौर जारी है। खाजूवाला नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह बैनर, पोस्टर कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए जा रहे हैं।
इस निमित्त इस पथ संचलन को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी कार्यकर्ता, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, सीमा जन कल्याण समिति, सेवा भारती व संघ के विभिन्न घटक दलों द्वारा तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। संघ के स्वयंसेवक प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक घर घर में संपर्क कर रहे हैं व ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रत्येक गांव के प्रत्येक घरों तक संपर्क किया जा रहा है। आने वाली 3 अप्रैल 2022 को खाजूवाला की पावन धरती पर लोग विशाल संख्या में संघ की पूर्ण गणवेश पहनकर संचलन में भाग लेंगे।
निश्चित रूप से यह कार्य सभी के अथक प्रयासों से सफल होगा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी बैठकों का दौर जारी है।