rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

जयपुर सेंट्रल जेल में फिर मिला कैदी के पास मोबाइल, सुरक्षा पर उठे सवाल, पहले भी मिल चुके कई फोन

R.खबर ब्यूरो। राजधानी जयपुर की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली सेंट्रल जेल में एक बार फिर मोबाइल मिलने का मामला सामने आया है। इस बार एक बंदी के पास एंड्रॉयड मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया गया है। इससे पहले भी कई बार जेल में की-पैड और एंड्रॉयड मोबाइल मिलने के मामले सामने आ चुके हैं। अब फिर से मोबाइल मिलने के बाद जेल प्रशासन ने लालकोठी थाने में मामला दर्ज करवाया है।

लालकोठी थानाधिकारी प्रकाशराम ने बताया कि जेल प्रहरी निरंजन कुमार जाटव की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है। रिपोर्ट के अनुसार, 28 अक्टूबर को वार्ड नंबर 2 में सघन तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके दौरान बैरक नंबर 3 में बंदी विष्णु सिंह उर्फ वल्लूराज के पास से एंड्रॉयड मोबाइल और सिम मिली। जांच की जिम्मेदारी हेड कांस्टेबल जुगल किशोर को सौंपी गई है।

पढ़े:- बीकानेर: चार महीने बीत गए, अब भी अधूरा पाठ्यक्रम — शिक्षक गैर-शैक्षणिक कार्यों में उलझे, 20 नवंबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षा का दबाव

एक दिन पहले भी मिले थे दो मोबाइल:

27 अक्टूबर को भी जेल में दो की-पैड मोबाइल मिलने का मामला सामने आया था। जेल प्रहरी मनोहरलाल विश्नोई की रिपोर्ट पर लालकोठी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 2 के बैरक नंबर 2 से दोनों मोबाइल बरामद किए गए थे। इस मामले की जांच भी जारी है।

दो महीने में 20 से ज्यादा मोबाइल बरामद:

सितंबर और अक्टूबर के दौरान जेल में मोबाइल मिलने के लगातार मामले सामने आए हैं। सिर्फ सितंबर महीने में ही करीब 20 मोबाइल मिलने की घटनाएं दर्ज की गईं। बढ़ती घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए गांधीनगर एसीपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है, जो जेल में मोबाइल मिलने के सभी मामलों की जांच कर रही है।