खाजूवाला, सीमावर्ती खाजूवाला क्षेत्र में अवैध डोडा पोस्त परिवहन के खिलाफ दो अलग-अलग कार्यवाही हुई हैं। खाजूवाला सीओ अंजुम कायल के सुपरविजन में खाजूवाला व दंतौर पुलिस थाना द्वारा कुल 15 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं और एक नाबालिग को निरुद्ध कर जमानत पर छोड़ा हैं। वहीं दंतौर पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त बिक्री के 90 हजार रुपये भी जब्त कर एक स्कॉर्पियो गाड़ी पकड़ी हैं।
दंतौर एसएचओ हरपाल सिंह ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी आरजे 39 यूए 0547 को दंतौर से खाजूवाला रोड़ पर 3 एनजीएम फांटा पर रोक कर चैक किया, जिसमें राजूराम पुत्र लाखाराम बिश्नोई उम्र 27 वर्ष निवासी गिलाकौर पुलिस थाना देचू जिला जोधपुर हाल जाट धर्मशाला के सामने खाजूवाला व सहीराम पुत्र लाखाराम जाति बिश्नोई उम्र 35 वर्ष निवासी गिलाकौर पुलिस थाना देचू जिला जोधपुर को 15 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त व एक स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर 90 हजार रुपये भी बिक्री के जब्त किए है।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की हैं। इस दौरान कार्यवाही में कांस्टेबल सुखदेव सिंह, कांस्टेबल शैलेंद्र, कांस्टेबल रामनिवास, कांस्टेबल उगमाराम आदि मौजूद रहे। वहीं खाजूवाला पुलिस ने भी 800 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया हैं। एसएचओ अरविंद सिंह शेखावत में बताया कि प्राइवेट बस स्टैंड के पास नाकाबंदी के दौरान 2 जीडब्ल्यूएम गुल्लुवाली हाल वार्ड नंबर 1 खाजूवाला के 14 वर्षीय एक नाबालिग को 800 ग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ निरुद्ध कर जमानत पर छोड़ा हैं। वहीं खाजूवाला पुलिस ने भी राजू पूनियां खाजूवाला को नामजद कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया हैं। इस मामलें की जाँच पूगल एसएचओ महेश कुमार शीला करेंगे।