रामनवमी पर खाजूवाला में निकली जाएगी शोभायात्रा

खाजूवाला, हर वर्ष तरह इस बार भी सर्व धर्म रक्षा व शांति सामजस्य, आपसी प्रेम के बढावा देने के लिए रामनवमी व सीमाजन कल्याण समिति के स्थापना दिवस पर एक शोभायात्रा मय झाँकियो के माध्यम से रामभक्ती व वसुधैव कुटुम्बकम के साथ भव्य दिव्य रैली 10 अप्रैल रविवार को सुबह 10 बजे वेदमाता गायत्री मंदिर से प्रारम्भ होगी।


समिति के पुरुषोत्तम सारस्वत ने बताया कि खाजूवाला शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए रैली वापस मंन्दिर पहुंचेगी। जिसके लिए गुरुवार को पोस्टर विमोचन के साथ तैयारी बैठक रखी गई। जिसमे सभी संगठन, सभी शक्तिकेन्द्रो कालुवाला, 14 बी.डी., पवननगर, 40 केवाईडी, 22 केवाईडी, 5 केवाईडी, 20 बी.डी., सामरदा, कुण्डल, सियासर के प्रभारी उपस्थित रहे। सभी गणमान्यजन के आपार सहयोग से शौभायात्रा भव्य रूप से निकलेगी।

अनुशासन व शान्तिपूर्ण दुर्गावाहिनी के साथ मय झांकीया भी इस शौभायात्रा का हिस्सा बनेगी। इस मौके पर गंगाजमुनी तहजीब देखने को मिलेगी। गुरुवार की बैठक में राजेंद्र आचार्य, नरेन्द्र भार्गव, मोहनलाल सोनी, अमित ज्याणी, राजेंद्र स्वामी, बाबुलाल नन्दीवाल, विनोद भोभरिया, हंसराज देहडु, सुभाष धारणीया, हनुमान टाक, पुनीत शर्मा, मुकेश कुमार, यश सारस्वत, विकास गिला, राजेश, पंकज देदड, शिशपाल राजपुरोहित, प्रदीप भाम्भू, बृजलाल चाहर आदि उपस्थित रहे। सभी को जिम्मेदारीया दी गई।