











खाजूवाला, मंगलवार को खाजूवाला पंचायत समिति के आदर्श आगनबाड़ी केंद्र 8 केवाईडी में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक पोधा सुपोषित बेटी के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी श्योराम, तहसीलदार गिरधारी सिंह, सरपंच ज्योति मेघवाल, आगनवाड़ी प्रभारी ने बच्ची के जन्मदिन उत्सव मनाया। नवजात बालिकाओं के माताओं को सहजन पौधे वितरित किए। उपखंड अधिकारी श्योराम व राजस्व तहसीलदार गिरधारी सिंह ने महिलाओं एक पौधा व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। तथा पौधे को अपने बच्चों की तरह पालने की अपील की गई। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका वार्ड पंच उपस्थित रहे

