खाजूवाला, केंद्रीय विद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा के तहत हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें खाजूवाला उपखंड अधिकारी श्योराम, बीएसएफ की 114 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी अरुण ध्यानी, डिप्टी कमांडेंट अजयवीर सिंह, हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के बीकानेर सेल्स एरिया के सेल्स अधिकारी प्रकाश निरंजन ने बतौर अतिथि शिरकत की।

श्रीविनायक पेट्रोलियम के अजय डेलू ने इस कार्यक्रम का आयोजन एचपीसीएल के रिप्रेजेंटेटिव के नाते खाजूवाला में करवाया। बच्चों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता पखवाड़ा पर चित्रकला प्रतियोगिता और संवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए गए और स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर आए अधिकारियों ने बच्चों को स्वच्छता के बारे में संदेश दिया तथा ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने का भी संदेश दिया। बच्चों के अंदर इस तरह के कार्यक्रम आयोजन के बाद काफी उत्सुकता दिखाई दी।
इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय स्टाफ का भी भरपूर सहयोग रहा तथा ग्रामीणों सहित अन्य एचपीसीएल डीलर भी उपस्थित रहे।