खाजूवाला, आईटी केंद्र खाजूवाला में गुरुवार को एसडीएम श्योराम ने जनसुनवाई कर लोगों को समस्याएं सुनी। जिसमें पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, सफाई व्यवस्था, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा योजना आदि से जुड़ी हुई समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। एसडीएम श्योराम ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का ग्राम पंचायत स्तर पर नियमित रूप से निस्तारण किया जाए और जनसुनवाई के दौरान प्राप्त परिवेदनाओं को व्यवस्थित रूप से दर्ज किया जाए और आवेदकों को रसीद दिए जाने की व्यवस्था की जाए।

जनसुनवाई में एसडीएम श्योराम ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी सरकार की मंशा के अनुरूप जनसुनवाई समेत अन्य स्त्रोतों के आने वाली जनता की शिकायतों काे गंभीरता से लेते हुए उनका तत्काल निस्तारण कराएं, जिससे लोगों को भटकना न पड़े। जनसुनवाई ने 25 प्रकरण आये जिनका सुनकर निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं दोपहर में अचानक जनसुनवाई प्रभारी नरेंद्र सिंह राजपुरोहित पहुंचे और निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्या को प्राथमिकता से सुनकर निस्तारण किया जाए। इस दौरान तहसीलदार गिरधारी सिंह, सीएचसी के बीएम हेतराम बेनीवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।