पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई का आयोजन, नशे पर रोकथाम के लिए बोले जनप्रतिनिधि

खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे नशे के कारोबार पर अब अंकुश लगाने की मांग जनप्रतिनिधि खुलकर उठाने लगे हैं। 34 केवाईडी सरपंच मांगीलाल मेघवाल के द्वारा गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुई ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में क्षेत्र में बढ़ रहे नशे पर अंकुश लगाने को लेकर मांग की और कहा कि लगातार क्षेत्र का युवा नशे की लत से घिरता जा रहा है। जिसकी वजह से युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है।
खाजूवाला पंचायत समिति में आयोजित की गई उपखंड अधिकारी श्योराम की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में 34 केवाईडी सरपंच मांगीलाल मेघवाल के द्वारा नशे पर अंकुश लगाने की मांग उठाई। इसके साथ ही जनसुनवाई में पहुंचे हुए जनप्रतिनिधियों ने पेयजल, बिजली, बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं सहित विभिन्न विषयों को लेकर जनसमस्याओं से अधिकारियों को अवगत करवाया। गौरतलब है कि बीकानेर जिले भर में आज उपखंड स्तर पर जनसुनवाई का कार्यक्रम हुआ लेकिन खाजूवाला में जनसुनवाई की सूचना आमजन तक नहीं पहुंचने के कारण आमजन इस जनसुनवाई में नहीं पहुंच पाए वही केवल मात्र विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि ही पहुंचे।
सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष खलील खां ने विद्युत कनेक्शन को लेकर विद्युत विभाग के सामने समस्याएं रखीं। वहीं पेयजल व पशु चारे की मांग अधिकारियों के सामने रखी। इसके साथ ही पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अब्दुल सत्तार ने लगातार क्षेत्र में बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर पुलिस और प्रशासन के द्वारा उचित कार्रवाई व्यवस्था करने की मांग उठाई। ताकि लगातार बढ रहे सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सके। इसके साथ क्षेत्र में आंगनवाड़ी केंद्रों के भवनों की जर्जर स्थिति के बारे में अवगत करवाया। इसके साथ ही 34 केवाईडी सरपंच मांगीलाल मेघवाल ने क्षेत्र में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने व पुलिस के द्वारा कार्रवाई करने की मांग उठाई। सरपंच ने कहा कि खाजूवाला में नशा इस तरह से बिक रहा है कि मेडिकल स्टोर हो या अन्य स्थान से नशा सरेआम बिक रहा हैं। जिसकी वजह से युवा नशे की गिरफ्त में घिरता जा रहा है। युवा का भविष्य खतरे में है ऐसे में पुलिस और प्रशासन को नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नशे के खिलाफ प्रभावी अंकुश लगाना चाहिए। इसके साथ ही 2 कालूवाला सरपंच प्रतिनिधि कालूराम भाटी ने सिंचाई विभाग से नरेगा कार्य के लिए एनओसी को लेकर भी मांग उठाई। 40 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर लाल गोदारा ने नहर बंदी के दौरान व तेज तपती गर्मी में पेयजल संकट का मुद्दा उठाया और कहा कि जलदाय विभाग के द्वारा टैंकरों के माध्यम से पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। इसके साथ तहसीलदार गिरधारी सिंह ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर जनप्रतिनिधियों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना से जोड़ने की अपील की।