rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला से दंतौर रोड़ पर अक्सर सड़क पर खड़े रहने वाले वाहनों तथा दुकानदारों के अतिक्रमण के कारण कभी कोई बड़ा हादसा होगा। बसों की गति तेज होने के कारण अक्सर हादसे-हादसे होते-होते बच रहे हैं। एक तरफ नई मण्डी का रास्ता वहीं दूसरी तरफ तांवणियां कॉलोनी जाने वाली मुख्य सड़क जो कि चौराहा नुमा है, यहां पहले भी कई बार हादसे होते होते बचे है और कई बार प्रशासन की समस्या के बारे में बताया लेकिन कार्यवाही नहीं होने पर लोगों को अक्सर हादसों का डर सता रहा है।

खाजूवाला से दंतौर जाने की वाली मुख्य सड़क पर इन दिनों ट्रकों तथा अन्य वाहनों का जमावड़ा रहता है। वाहनों को आड़ा-तिरछा खड़ा कर दिया जाता है। जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है। एक तरफ वाहनों की भीड़-भाड़ और दूसरी तरफ दुकानदारों ने अपने सामान को सड़क के बाहर तक लगा कर अतिक्रमण कर रखा है। जिससे वाहनों को निकलने में भारी परेशानी होती है। कृषि उपज मण्डी समिति को जाने वाली मुख्य 100 फुट की रोड़ अतिक्रमण के कारण छोटी हो गई है। जिससे आये दिन छोटे मोटे हादसे होते रहते हैं।

यहां आमजन अक्सर परेशान होता है तथा अपने वाहन को वहां से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। मण्डी में जगह-जगह सड़कों पर बजरी के ढेर हादसों का मुख्य कारण है। बजरी की ट्रालियां भरते वक्त आगे-पीछे वाहनों को नजर अंदाज कर दिया जाता है। जिससे बड़े हादसे होने की संभावना बनी रहती है। अधिकत्तर ऐसे हादसों का शिकार अक्सर मोटरसाईकिल सवार ही होते हैं।

गौरतलब है कि इसी सड़क मार्ग से बसों का काफी आवागमन है जो कि बहुत ही तेजगति से आती-जाती हैं। समय के अभाव में बस चालकों को आमजन दिखाई नहीं देता, उन्हें सिर्फ बस को तेजगति से चलाकर गतंव्य तक पहुंचने की होड़ लगी रहती है। ये बसें आनंदगढ, मोहनगढ़, नाचना, जोधपुर, बज्जू, राववाला, रामगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ आदि जगहों से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में आती-जाती हैं। जिनकी इतनी ज्यादा तेजगति होती है कि हर समय दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है तथा कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

पंचायत समिति पूर्व डायरेक्टर हरीराम ओड ने आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविन्दराम मेघवाल तथा उपखण्ड अधिकारी को दिये गये ज्ञापन में लिखा कि सड़क किनारे खड़े रहने वाले वाहनों को वहां से हटवाया जावे तथा जिन दुकानदारों ने बजरी और टायरों से रोड़ पर अतिक्रमण कर रखा है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। जिससे कि दुर्घटनाओं से बचा जा सके वहीं तेज गति से आने वाली बसों के चालकों के खिलाफ अभियान के तहत कार्यवाही करवाई जावे।