खाजूवाला, खरीफ 2020 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार प्रसार के लिये रथ खाजूवाला से गांवों के लिये रवाना किया गया। बीमा कंपनी प्रतिनिधि कपिल बिश्नोई ने बताया कि रथ को एग्रीकल्चर सहायक कृषि अधिकारी सुभाष, कृषि पर्यवेक्षक दिनेश बेनीवाल ने रवाना किया। रथ का मुख्य उद्देश्य किसानों को अधिक से अधिक बीमा योजना से लाभान्वित करना है। यह रथ प्रत्येक गाँव मे जायेगा व किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी देगा। किसान अपनी खरीफ कि फसल का बीमा 15 जुलाई तक करवा सकते हैं। रथ पर अलग अलग फसलों की बीमा राशि, बीमा प्रीमियम आदि के बोर्ड लगायें गये है।