खाजूवाला, पूगल प्रधान गौरव चौहान ने ग्राम पंचायत छत्तरगढ में राज्य सरकार द्वारा सृजित की गई नवीन प्राथमिक पाठशाला का सोमवार को फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।
चक 3 सीएचडी में हाल ही में स्थानीय विधायक गोविंदराम मेघवाल के प्रयासों से नवीन विद्यालय सृजित किया गया है। जिसे राजकीय भवन बनने तक अस्थायी रुप से चक द्वारा उपलब्ध करवाये गये। भवन में संचालित किया जायेगा। उद्घाटन कार्यक्रम को सबोंधित करते हुए प्रधान ने कहा कि गहलोत सरकार शिक्षा के प्रति सवेंदनशील है तथा विकास में कोई कमी नहीं रखी जायेगी।
छत्तरगढ सरपंच सद्दाम हुसैन ने कहा कि नवीन विद्यालय को मूलभूत संसाधन पंचायत स्तर पर दिलाने के लिये हर संभव प्रयास किये जायेंगे।
खाजूवाला सीबीइइओ रामप्रताप मीणा ने बताया कि विभागीय आदेशानुसार शिक्षण व्यवस्था के तहत अध्यापक की नियुक्ति कर दी गई है ओर शीघ्र ही भवन के लिये सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत जगह चिह्नित करने का काम कर लिया जायेगा।
इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा प्रधान गौरव चौहान का साफा पहनाकर स्वागत किया गया ओर विधायक मेघवाल का आभार प्रकट किया गया।
प्रधान चौहान ने नव प्रवेश लेने वाली दो बालिकाओं का माला पहनाकर प्रवेशोत्सव की शुरुआत की।
चक तीन सीएचडी में ग्रामीण लंबे अरसे से नवीन विद्यालय की मांग कर रहे थे अब मांग पूरी होने पर ग्रामीणों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। प्रधान चौहान द्वारा भवन बनने तक विद्यालय के लिये निशुल्क भवन उपलब्ध करवाने वाले बख्त खां का शॉल औढाकर सम्मान किया।
कार्यक्रम में क्यामुदीन पडिहार, करणाराम, अमराराम, कोजाराम, सोनाराम, अलाबख्श, गोपीराम, दानाराम, खियांराम, औमप्रकाश किशोरीलाल, छगन मेघवाल, अजीज एडवोकेट, मोहनलाल गेंहू, गिरधारीलाल सहित सैंकडो कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।