rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

जयदयाल जोशी

पूगल, देश में लगे लॉकडाउन पुलिस हर वाहन को सख्ती से चैक कर रही है वहीं पुलिस द्वारा गस्त बढ़ाई गई है। जिसके चलते रविवार को पूगल पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की नाकाबन्दी तोड़कर एक स्कॉर्पियो गाड़ी सवार भगा ले गया। जिसको पूगल पुलिस ने एक गाड़ी व तीन युवकों सहित हथियार व नगदी पकड़ी है।

थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली कि घड़साना के नाकाबंदी पोईंट रोजड़ी व छतरगढ़ थाना इकाला से नाकाबंदी तोड़कर डंडी होते हुए पूगल की ओर आ रही है। जिसपर पुलिस ने नाका लगाकर रोकना चाहा लेकिन आरोपी नाका तोड़कर यहां से भी भाग गए। जिसपर पूगल पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया व गाड़ी को रोकी तो तीन युवक गाड़ी छोड़कर पैदल भागने लगे। जिन्हे पुलिस कर्मियों द्वारा फलावाली गाँव में आरोपियों को पकड़ा लिया। जिसपर पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी सहित आरोपी जोधपुर निवासी राजेन्द्र बिश्नोई, भंवरलाल जाट, भंवरलाल बिश्नोई को किया गिरफ्तार है। इनके पास से 1 पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस सहित व 2.04 लाख रुपए नगद बरामद किए है। पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 3/२५ आम्र्स एक्ट व 102 सीआरपीसी में मामला दर्ज किया गया है। इस कार्यवाही में थानाधिकारी महावीर प्रसाद, हेडकांस्तेबल राजेंद्र प्रसाद, हेडकांस्तेबल पारसमल, हेडकांस्तेबल ओकार सिंह, हेडकांस्तेबल रामस्वरूप, कांस्टेबल काशीराम, खुशेदर, ड्राइवर प्रेम कुमार व पुलिस थाना छत्तरगढ़ की टीम का विशेष सहयोग रहा।