खाजूवाला, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई खाजूवाला का अभ्यास वर्ग शुक्रवार को गायत्री मंदिर परिसर में हुआ।
नगर उपाध्याय यश सारस्वत ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई खाजूवाला का अभ्यास वर्ग शुक्रवार को गायत्री मंदिर परिसर में संपन्न हुआ।
जिसमें बीकानेर जिला संयोजक राधे धायल के सानिध्य में हुआ उन्होंने सभी से परिचय लिया व विद्यार्थी परिषद् का परिचय दिया। साथ में इन्होंने विद्यार्थी परिषद के सिद्धांत व भूमिका के बारे में बताया विद्यार्थी तथा आगामी नवीन कार्यक्रम की योजना बनाई गई। अभ्यास वर्ग के समापन समारोह सत्र में नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें नगर मंत्री पुनीत शर्मा, नगर उपाध्यक्ष यश सारस्वत, नगर सह मंत्री भैरू सिंह सोढ़ा, भवानी शंकर, अमन चौधरी एवं बज्जू नगर मंत्री मनोज बिश्नोई की उपस्थिति में अन्य कार्यकर्ताओं की घोषणा की गई।
जिसमें मोहम्मद अब्बास, करण सहारण, हरिराम डूडी, मोहित साईं, मोहित जैन, अभिनंदन शर्मा, विकास गिला, देवेंद्र वर्मा, अनमोल शर्मा, पंकज नायक, साहिल मेहता, नितिन, आयुष लखोटिया, देव , करण आदि को दायित्व सौंपे गए।