खाजूवाला में गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू


खाजूवाला, नई धान मण्डी खाजूवाला में सोमवार को भारतीय खाद्य निगम द्वारा समर्थन मूल्य गेहूं की खरीद शुरू की। व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहनलाल सियाग ने बताया कि सोमवार को गेहूं की समर्थन मूल्य खरीद शुरू हुई। पहले दिन गेहूं 2125 रूपये प्रति किवंटल की दर से खरीद शुरू की गई। मण्डी की फर्म हनुमानदास भंवरलाल लखोटिया की दुकान पर किसान जसवन्तसिंह 12 पीबी की ढेरी से खरीद की गई। गेहूं प्रति बीघा वजन दस क्विंटल लिया जाएगा। गेहुँ लाने से पहले किसान ऑन लाइन पंजीयन करावे। तुलाई के दो दिन के बाद रकम का भुगतान किया जाएगा। इस मोके पर किस्म निरिक्षक बिजेश सेनी, व्यापारी बजरंग करवा, अशोक लखोटिया, नरेन्द्र गोदारा, रघुवीर खीची व सुनील सिहाग उपिस्थत रहे।