पंक्चर दुकान का QR बना अवैध वसूली का हथियार, चालान गैंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई; पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। जयपुर के बजाज नगर थाना पुलिस ने ट्रैफिक चालान का डर दिखाकर अवैध वसूली करने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में ट्रैफिक कांस्टेबल भवानी सिंह, होमगार्ड वकार अहमद और पंक्चर दुकान संचालक मोहम्मद मुश्ताक शामिल हैं। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक ऑनलाइन पेमेंट स्कैनर भी जब्त किया, जिसका इस्तेमाल वसूली में किया जा रहा था। तीनों आरोपी फिलहाल 2 दिन की रिमांड पर हैं।

कैसे करते थे अवैध वसूली?

जांच में खुलासा हुआ कि ड्यूटी के दौरान भवानी सिंह और वकार अहमद ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को चालान का डर दिखाकर भारी जुर्माने की धमकी देते थे। इसके बाद वे वाहन चालक को सीधे मुश्ताक की त्रिवेणी नगर चौराहे स्थित पंक्चर दुकान पर ले जाते थे। दुकान पर लगाए गए स्कैनर से मनमानी राशि वसूलकर बिना चालान काटे वाहन चालक को छोड़ दिया जाता था।

एक दिन में दो ट्रांजेक्शन का खुलासा:-

पुलिस को प्रारंभिक जांच में एक ही दिन दो अलग-अलग ट्रांजेक्शन मिले— 1500 रुपए और 300 रुपए— जिनमें अवैध वसूली की पुष्टि होती है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दुकान पर उपयोग होने वाला स्कैनर कांस्टेबल भवानी सिंह के बैंक खाते से लिंक था या किसी अन्य खाते से।

तीनों आरोपियों के ठिकानों की छानबीन जारी:-

भवानी सिंह बानसूर, वकार अहमद मालपुरा (टोंक) और मोहम्मद मुश्ताक सांगानेरी गेट, लालकोठी का रहने वाला है। पुलिस उच्च अधिकारियों के निर्देश पर वसूली गैंग की गतिविधियों की पूरी जांच कर रही है।