खाजूवाला में खरगोश शिकार का मामला, एक आरोपी गिरफ्तार

खाजूवाला, खाजूवाला के चक 14 बीडी में शनिवार को खरगोश शिकार का मामला सामने आया है। वन विभाग ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज 61 हैड ने बताया कि खाजूवाला के चक 14 बीडी में जाल बिछा कर खरगोश का शिकार कर किया गया। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा दी गई। जिसपर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर शिकार में उपयोग लिया गया समान व आरोपी हरिराम पुत्र महिराम जाति बावरी निवासी 14 बीडी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में रेंजर रविंद्र सिंह, सहायक वनपाल रोहिताश मीणा, वन रक्षक प्रवीण कुमार, अनिल कुमार, मुकेश कुमार, सहायक वनपाल रीतू बाला, संतोष मौजूद रहे।