rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
https://youtu.be/VOGJUN7zNGA

खाजूवाला, खाजूवाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 4 बीजीएम में स्टाफ की कमी के चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। जिसके चलते ग्रामीणों ने विद्यालय में रिक्त पद भरने व शिक्षण व्यवस्था सुधारने को लेकर शुक्रवार को विद्यालय के तालाबंदी कर धरना दिया हुआ है। इस संबंध में पूर्व में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खाजूवाला व उपखंड अधिकारी खाजूवाला को ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया था। 8 दिन पहले की गई शिकायत पर कोई कार्यवाही नही करने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

ग्रामीण शिवलाल, पप्पू सिंह, रमेश, रामेश्वर, बंसीलाल, दीनदयाल, एसएमसी अध्यक्ष रशीद खान आदि ने ज्ञापन में बताया कि नव क्रमोन्नत विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 4 बीजीएम में स्टाफ की कमी के चलते शिक्षण व्यवस्था चौपट हो रही है। वर्तमान में कार्यरत स्टाफ प्रारंभिक शिक्षा के 8 कार्मिक हैं। इसमें एक कार्मिक लंबी अवधि से अवकाश पर है, एक अन्य कार्मिक प्रतिनियुक्ति पर है, दो कार्मिक बीएलओ नियुक्ति है।

विद्यालय में अध्ययनरत 230 विद्यार्थियों के लिए शिक्षण व्यवस्था अध्यापकों के अभाव में प्रभावित हो रही है। विद्यालय में रिक्त पदों की मांग को लेकर धरना दिया गया है। शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 4 बीजीएम भागू के तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया गया है। सूचना के अनुसार मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों से वार्ता करने के लिए थोड़ी देर में पहुंच रहे हैं।