Railway: जोधपुर-साबरमती ट्रेन के 2 कोच पटरी से उतरे, शंटिंग के दौरान हुआ हादसा, बाल-बाल बचे लोग

R.खबर ब्यूरो। जोधपुर, रेलवे मंडल के कैरिज डिपो में शनिवार रात शंटिंग कार्य के दौरान दो कोच पटरी से उतर गए। घटना वॉशिंग लाइन क्षेत्र की है, जहां जोधपुर–साबरमती ट्रेन के खराब रैक को अलग करने का काम चल रहा था। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और ट्रेनों के नियमित संचालन पर भी कोई असर नहीं पड़ा।

तकनीकी खराबी के कारण हुआ हादसा:-

रेलवे सूत्रों के अनुसार, जोधपुर–साबरमती ट्रेन के वातानुकूलित (एसी) कोच में तकनीकी दिक्कत आने के बाद रात करीब 8 से 8:30 बजे के बीच तकनीकी टीम ने शंटिंग शुरू की थी। खराब कोच को अलग करने की प्रक्रिया के दौरान एसी कोच के आगे लगे जनरल और थर्ड एसी इकोनॉमी कोच को वॉशिंग लाइन की ओर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान अचानक दोनों कोच पटरी से उतर गए।

राहत दल ने रातभर किया कार्य, स्थिति सामान्य:-

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आया और एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (ART) को मौके पर भेजा गया। राहत दल ने देर रात तक अभियान चलाकर दोनों कोचों को फिर से ट्रैक पर चढ़ाया। इस दौरान रेलवे संरक्षा विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे और स्थिति का जायजा लिया।

प्रारंभिक जांच में तकनीकी खामी को संभावित कारण माना गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि चूंकि घटना वॉशिंग लाइन के अंदर हुई थी, इसलिए मुख्य ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई।

भविष्य के लिए सुरक्षा उपायों की समीक्षा के निर्देश:-

रेलवे प्रशासन ने बताया कि किसी भी कर्मचारी या श्रमिक को चोट नहीं आई है और सभी कोचों को सुरक्षित रूप से ट्रैक पर लौटा दिया गया है। अधिकारियों ने घटना के तकनीकी कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए शंटिंग प्रक्रियाओं की पुनः समीक्षा के निर्देश जारी किए हैं।