दिवाली से पहले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने चलाई इतनी स्पेशल ट्रेन
जयपुर। त्योहारी सीजन में ट्रेनों में बढ़ रहे अतिरिक्त यात्री भार के चलते रेलवे ने 47 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इससे यात्रियों को रिजर्वेशन में मिल रही लंबी वेटिंग से राहत मिलेगी और उन्हें कंफर्म टिकट मिल पाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि दिवाली और छठ पूजा के दौरान बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों में सफर करेंगे, हालांकि ट्रेनें अभी से पूरी तरह भर रही हैं।
लोगों की सहूलियत के लिए रेलवे ने 47 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इससे दिल्ली, मुंबई (बांद्रा टर्मिनस), तिरुपति, हैदराबाद, रांची, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, ओखा और अन्य प्रमुख शहरों में जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। इसके अलावा, 68 ट्रेनों में 145 डिबों की अस्थायी बढ़ोतरी भी की गई है।