Rain Alert: राजस्थान के इन 13 जिलों के लिए डबल अलर्ट, बारिश के साथ 30-50 KMPH रफ्तार से चलेगी अंधड़

Rain Alert: राजस्थान के इन 13 जिलों के लिए डबल अलर्ट, बारिश के साथ 30-50 KMPH रफ्तार से चलेगी अंधड़

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, मौसम विभाग ने राजस्थान के 13 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने राजस्थान के 5 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके तहत झुंझुनू, सीकर, अलवर, जयपुर, भरतपुर जिलों के आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश व एक-दो दौर भारी बारिश के होने की संभावना है। इसके साथ ही तेज सतही हवा चलेगी, जिसकी गति 30-50 KMPH रहने की भी संभावना है।

राजस्थान के 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी:-

मौसम विभाग ने राजस्थान के 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत बाडमेर, सिरोही, जालौर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, चूरू, हनुमानगढ़, कोटा जिलों के आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश व आकाशीय बिजली के साथ कहीं-कहीं तेज सतही हवा चलने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 20-30 KMPH रहने की भी संभावना है।