दो दिन बारिश का अलर्ट : 10 साल में पहली बार 7 दिन से छाया कोहरा, दिन में भी ठिठुरन रही

R.खबर, जयपुर में आज सुबह भी कई जगह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे और सर्द हवा के कारण जयपुर का न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पिछले 10 साल में ऐसा पहला मौका है जब जयपुर में कोहरे का प्रभाव 7 दिन रहा। तेज सर्दी और कोहरे से रविवार से लोगों को राहत मिल सकती है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के कारण जयपुर में रविवार को मौसम साफ रह सकता है। देर शाम यहां बादल छा सकते हैं। 8-9 जनवरी को बारिश हो सकती है।

मौसम केन्द्र जयपुर की ओर से 8 और 9 जनवरी का जयपुर जिले में यलो अलर्ट जारी किया है। इसमें बारिश होने के साथ ओले गिरने की भी संभावना जताई है। इन दो दिन पूरे शहर में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। इससे रात में सर्दी थोड़ी कम हो जाएगी और दिन का तापमान भी बढ़ जाएगा, जिससे लोगों को गलनभरी सर्दी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

पिछले एक सप्ताह से छा रहा है कोहरा
जयपुर में इस सीजन कोहरा लम्बे समय तक रहा। पिछले 10 साल में ये पहला मौका होगा, जब जयपुर में कोहरे का प्रभाव लगातार 6-7 दिन रहा। इस कारण जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान भी 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। कम तापमान रहने के कारण यहां दिन में भी ठिठुरन रही। हालांकि रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं आया।

अवकाश घोषित करने के आदेश की पालना नहीं, तो होगी कार्रवाई
सर्दी को देखते हुए जयपुर में जिला कलेक्टर की ओर से 8वीं कक्षा तक के बच्चों का 13 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है, लेकिन विभाग को शिकायत मिली है कि कई निजी स्कूल कलेक्टर के आदेश का पालन नहीं कर रहे। इसको देखते हुए जिला ​शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेन्द्र शर्मा हंस और जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक जगदीश मीणा की ओर से सभी सीबीईओ को अलग-अलग आदेश जारी किया गया है। इस आदेश में कहा है कि कलेक्टर की ओर से जारी आदेश का सभी स्कूलों को पालन करना जरूरी है, अगर उन्होंने शीतकालीन अवकाश घोषित नहीं किया तो ऐसे स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

दिनांक अधिकतम न्यूनतम
31 दिसंबर 20.4 9.5
1 जनवरी 20.8 7.6
2 जनवरी 14.8 6.8
3 जनवरी 19.1 5.7
4 जनवरी 16.1 6.4
5 जनवरी 16.9 7.4