Rain Alert: राजस्थान में मौसम ने ​फिर मारी पलटी, अगले 3 घंटे में इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, नए वेदर सिस्टम के सक्रिय होने से प्रदेश के कई जिलों में 3 अक्टूबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आज 28 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। साथ ही अगले 3 घंटे के लिए बारिश का डबल अलर्ट भी जारी किया गया है।

भारी बारिश का अलर्ट:-

मौसम केंद्र जयपुर ने राजधानी जयपुर, सीकर, नागौर और अजमेर जिले में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं अलवर, झुंझुनू, जोधपुर, पाली, जैसलमेर, भरतपुर, चूरू और बीकानेर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की सलाह:-

विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश और मेघगर्जन के दौरान सुरक्षित स्थान पर शरण लें और पेड़ों के नीचे न खड़े हों।

इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान:-

आज जयपुर के साथ-साथ अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर, पाली सहित कुल 28 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।