बारिश बनी आफत, पानी से घिरे मकान, लोग घरों में फंसे

rkhabar
rkhabar

बारिश बनी आफत, पानी से घिरे मकान, लोग घरों में फंसे

बीकानेर.शहर में गुरुवार को हुई बारिश लोगों के लिए आफत साबित हुई। अनेक क्षेत्रों में जल भराव होने, घरों में पानी पहुंचने और सड़क-मकान धसने व ढहने से शुक्रवार तक लोग परेशान होते रहे। जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास और नगर विकास न्यास के बचाव व राहत के प्रयास बौने साबित हुए। समय पर सहायता नहीं मिलने पर लोगों में जगह-जगह आक्रोश नजर आया। बारिश के कारण सुजानदेसर क्षेत्र में ब्राह्मणों का मोहल्ला, खुदखुदा मोहल्ला, सोमारनाथ कुटिया, सालमनाथ धोरा के पास बनी बाडि़या, चांदमल बाग पंपिंग स्टेशन के पीछे िस्थत मोहल्ला व बस्तियां सर्वाधिक प्रभावित हुए। चौबीस घंटे बाद भी अनेक मोहल्ले व मकान चारो ओर से पानी से घिरे रहे। दर्जनों लोग शुक्रवार तक घरों में फंसे रहे। उनके रेस्क्यू की व्यवस्था नजर आई। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी और आईजी ओम प्रकाश को सुजानदेसर, गंगाशहर क्षेत्रों में सड़कों पर उतरना पड़ा व मौकों का जायजा लेकर अधिकारियों को निर्देश देने पड़े।