मूसलाधार बारिश के बाद हालात खराब, हर जगह पानी ही पानी

खाजूवाला. खाजूवाला सहित आसपास के क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के बाद हर जगह पानी ही पानी हो गया। खाजूवाला, पूगल, दंतोर में सुबह से ही लगातार बरसात के चलते क्षेत्र के हालत खराब हो गए। बारिश के बाद खेतों में ग्वार और मूंग की फसल डूब गई। वहीं नहरें भी लबालब हो गई। खाजूवाला मंडी में पानी निकासी नही होने से आफत हो गई। स्थानीय रोडवेज बस स्टैंड का छज्जा गिरने से बड़ा हादसा होने से टल गया।