क्षेत्र में हुई बारिश, किसानों के चहरे खिले

खाजूवाला, क्षेत्र में मंगलवार को सुबह से हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई। क्षेत्र के कई हिस्सों में मावठ होने से खेतों में खड़ी फसलों को जीवनदान मिलेगा। किसानों को सिंचाई के लिए साप्ताहिक पानी नहीं मिलने के चलते इस बार खेतों में खड़ी रबी की फसल का उत्पादन कम होने की ही उम्मीद नजर आ रही है। ऐसे में इस समय हुई यह मावठ खेतों में रबी फसल के लिए वरदान साबित होगी। मंगलवार को बादलों की तेज गड़गड़ाहट वह आसमान में छाए काले बादलों के चलते सुबह से ही रुक रुक कर पूरे दिन बूंदाबांदी होती रही। पूरे दिन सूर्य देवता के भी दर्शन नहीं हुए। क्षेत्र में इस छुटपुट बारिश से ज्यादातर सरसों गेहूं चने की फसल को मावठ से फायदा मिलेगा। 13 केवाईडी निवासी विकास गोदारा ने बताया कि इस बार कम पानी के चलते खेतों में कम ही बिजान हो पाया है। ज्यादातर सरसों की बिजाई की गई है। खरीफ फसल में नरमे का बिजान होने के चलते इस बार सरसों की बिजाई भी देरी से की गई है। ऐसे में पछेती सरसों की फसल को इस मावठ से काफी फायदा मिलेगा। हालांकि कम पानी के चलते गेहूं की बिजाई नाममात्र ही हो पाई है।