











नगरपालिका के बाहर रात्रि में प्रदर्शन
खाजूवाला, बरसाती पानी से परेशान मौहल्लेवासियो ने पार्षदों के साथ मांग उठाई तथा उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर परेशानी से निजात दिलवाने की मांग की।
पिछले 15 दिनों से लगातार मण्डी में बरसात आ रही है ऐसे में मण्डी चहुंओर से जलमग्न हो चुकी है। जगह-जगह जमा बरसाती पानी ने कच्चे और पक्के सभी मकानों को घेर रखा है। वार्ड नं. 1 में कच्चे मकान गिर चुके हैं तथा जमा पानी से पक्के मकानों को भारी नुकसान हो रहा है। वार्ड नम्बर 2 गणेश मंदिर और दुर्गा मंदिर जो कि आमजन की आस्था का प्रतीक हैं, मंदिरों में जाने का मुख्य मार्ग बरसाती पानी से लबालब भरा हुआ है श्रद्धांलु मंदिरों में भी नहीं पहुंच पा रहे। पूरी मण्डी का गन्दा और बरसाती पानी हमेशा वार्ड नम्बर 2 में ही जमा होता है क्योंकि मण्डी का सबसे निचला क्षेत्र होने के कारण इसी क्षेत्र में पानी जमा होने से पक्के मकानों की नींव को भी खतरा पैदा हो गया है।

पानी निकासी का नाला टूट चुका है जिससे मकानों की नींव में पानी भरता है वहीं इन्टरलोक सड़क का लेवल उंचा कर देने से बरसाती पानी मकानों के पीछे ही जमा हो रहा है। इन्टरलोक सड़क बनाने वालों ने शायद लेवल लिया ही नहीं अन्यथा ऐसी परेशानी ना होती। वार्ड नम्बर 2 पार्षद ममता रानी तथा वार्ड नम्बर 3 पार्षद पवन कुमार के नेतृत्व में मण्डीवासियों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर गन्दे और बरसाती पानी की निकासी की पुख्ता व्यवस्था करने तथा जमा बरसाती पानी को निकलवाये जाने की मांग की है। सोमवार सायं तेज बरसात से वार्ड नम्बर 1 में पानी भरने तथा कच्चे मकान गिरने पर मौहल्लेवासियों ने रात को नगरपालिका के समक्ष प्रदशर्न कर अपनी पीड़ा को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया। उन्होंने ज्ञापन में लिखा कि बरसात से खेतों का पानी हमारे घरों में घुस रहा है जिससे लगभग आधा दर्जन मकान गिर चुके हैं। ज्ञात रहे सोमवार सायं लगभग एक घंटा तक मुसलाधार बरसात ने पूरी मण्डी को पानी से लबालब कर दिया तथा निचले इलाकों में भारी मात्रा में पानी जमा हो गया। हॉस्पीटल रोड़ से तेरापंथ भवन पिछले 15 दिनों से सूरसागर बना हुआ है। आमजन तथा दुकानदार खासे परेशान हैं लेकिन उनकी सुनवाई करने वाला शायद कोई नहीं है अन्यथा ऐसे हालात ना होते। पार्षद ममता रानी, पार्षद पवन कुमार, चन्द्रभान सोनी, रिपी मक्कड़, हिमांशु बजाज, करण अरोड़ा, मोहनलाल सिहाग, ओम गोदारा, रामकुमार सिहाग, गोपी मक्कड़, सिकन्दर, देवीलाल, जगदीश राव, कृष्ण सोनी, शिशपाल सोनी आदि सभी की मांग है कि वार्ड नम्बर 2 तथा वार्ड नम्बर 3 में गन्दे पानी और बरसाती पानी की निकासी से राहत दिलवाई जावे तथा टूटे हुए नाले का निर्माण करवाया जावे अन्यथा मजबूरन आन्दोलन करना पड़ेगा।

 
 