Rajasthan: घर में अकेला था 10 साल का मासूम, हाथ में फट गया सुतली बम; जोरदार धमाका सुनकर पहुंचे लोग

R.खबर ब्यूरो। अलवर जिले के अखैपुरा थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। घर में अकेले खेल रहे 10 वर्षीय प्रिंस के हाथ में रखा सुतली बम अचानक फट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, घटना के समय प्रिंस घर में अकेला था, जबकि परिवार के सदस्य बाजार खरीदारी करने गए थे। इसी दौरान उसे घर में रखा सुतली बम मिल गया। पहले उसने बम में आग लगाई, लेकिन जब वह नहीं फटा तो प्रिंस ने उसे हाथ में उठा लिया। तभी तेज धमाके के साथ सुतली बम फट गया और उसका हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

दोनों आंखें बुरी तरह जख्मी:-

धमाके की चपेट में आने से प्रिंस की दोनों आंखें गंभीर रूप से घायल हो गईं। डॉक्टरों ने फिलहाल उसकी आंखों पर पट्टियां बांधकर इलाज शुरू कर दिया है। परिजनों के अनुसार, डॉक्टरों ने बताया कि आंखों को कितना नुकसान हुआ है, यह विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। बच्चे की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है, लेकिन चोटें गंभीर हैं।

मोहल्ले वालों ने की मदद:-

प्रिंस की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया।
प्रिंस की दादी मिथिलेश देवी ने बताया कि हादसे के वक्त घर में कोई नहीं था — तभी यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गई।