जयपुर, कोरोना संक्रमण को रोकने व सोसल डिस्टेन्सिंग को बढ़ावा देने के लिए ओपीडी वैन से लोगो को लाभान्वित किया जा रहा है, लॉकडाउन के चलते कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का उपचार करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई मोबाइल ओपीडी वैन आम रोगियों के वरदान साबित हो रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ.नरोत्तम शर्मा बताया कि लॉकडाउन में आमजन को जांच एवं दवा वितरण की सेवाएं मोबाइल ओपीडी वैन के मध्यम से दी जा रही है। मोबाइल ओपीडी वैन सेवा की शुरूआत होने से लेकर शुक्रवार तक जयपुर जिला प्रथम शहरी क्षेत्र मे 11467 लोगों की जांच एवं उपचार कर दवाइयां दी गई है। शुक्रवार को जिले के 6 शहरी क्षेत्र में लगाए शिविरों में 376 पुरुष, 323 महिलाएं और 91 बच्चों का मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा के तहत उपचार किया गया। मोबाइल ओपीडी वैन के जरिए नादिरो की मजिस्द मे 118, गौसिया का मोहल्ला वार्ड न0 73 मे 169, मुकेश नगर वार्ड न0 62 मे 280, नाहरगढ थाना रोड मे 83, सुभाष चौक मे 76, ईदगाह मे 64 रोगियों सहित कुल 790 रोगियों की जाँच एवं उपचार किया गया।
जयपुर जिला प्रथम में शहरी क्षेत्र मे शुक्रवार को 6 मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन से लोगों की जांच एवं उपचार किया गया, जिनमें पुरुष, महिला व बच्चे भी शामिल हैं। इन मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन में नियुक्त चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ़ सदा, जुकाम, बुखार, मधुमेह, हाईपरटेंशन की जांच एवं उपचार के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की जा रही है।