Rajasthan: 12वीं फेल बंशीलाल बना नटवरलाल, फर्जी स्कीम के जाल में फंसा कर 50 करोड़ ठगे, जानें पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने हाई-प्रोफाइल ठगी के मामले का खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फर्जी निवेश योजनाओं का झांसा देकर करोड़ों रुपए हड़प लिए। सोशल मीडिया और वेबसाइट के जरिए बड़े मुनाफे और ऑफर्स का लालच देकर हजारों लोगों को शिकार बनाया गया।

गिरफ्तार आरोपी और ठगी का जाल:-

एसओजी आईजी शरत कविराज के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में प्रिंस सैनी उर्फ बंशीलाल (24) भोपालगढ़, उसकी मंगेतर ममता भाटी (24) ब्यावर और साथी दिनेश बागड़ी (24) मेड़ता सिटी (नागौर) शामिल हैं। इन्होंने बाड़मेर, जोधपुर, पाली, जालोर समेत कई जिलों में लोगों को निशाना बनाया। जांच में सामने आया कि जिन खातों से करोड़ों की ठगी की गई, उनमें कुल 6 लाख रुपए से भी कम राशि बची है।

हेलिकॉप्टर से बना वीआईपी इमेज:-

मुख्य आरोपी प्रिंस खुद को प्रभावशाली दिखाने के लिए सामाजिक-धार्मिक आयोजनों में हेलिकॉप्टर से पहुंचता था। लग्जरी कारों का काफिला और दान के नाम पर खर्चीले कार्यक्रम कर लोगों का भरोसा जीतता था।

एसयूवी के नाम पर 250 लोगों से 15 करोड़:-

आरोपियों ने हार्वेस्ट एआई टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी बनाई और दावा किया कि 6 लाख निवेश करने पर एसयूवी मिलेगी। 250 लोगों से करीब 15 करोड़ रुपए ऐंठ लिए गए। पीड़ितों को कहा गया कि 15 अक्टूबर तक गाड़ियां सौंप दी जाएंगी।

पहले भी कई बार ठगी कर चुका मास्टरमाइंड:-

साल 2017 में 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद बंशीलाल ने ट्रोनेट वर्ल्ड नाम से कंपनी बनाई और 54 लोगों से ठगी की। 2022 में ग्रो मोर एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर ऑनलाइन कोचिंग का झांसा देकर 2,200 छात्रों से 66 लाख रुपए वसूले। सोशल मीडिया प्रचार और इवेंट्स के जरिए वह लगातार नई स्कीमें लाता और निवेशकों को लालच देकर ठगता रहा।