











Rajasthan: जंजीरों में जकड़ी 15 साल की लड़की… 3 महीने बाद सरकार ने ली सुध, गरीब मां-बाप के लिए अब एक ही सहारा
R.खबर ब्यूरो। पाली जिले के रोहट क्षेत्र से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 15 वर्षीय किशोरी को उसके ही माता-पिता ने जंजीरों में बांध रखा था। वजह थी – उसकी बिगड़ती मानसिक हालत और परिवार की बेबसी।

सिर पर चोट के बाद बदल गई जिंदगी:-
करीब तीन महीने पहले जमीन विवाद में सिर पर लाठी लगने के बाद किशोरी का व्यवहार अचानक बदल गया। कभी बिना बताए घर से निकल जाती, कभी खुद के कपड़े फाड़ लेती, तो कभी गांव की महिलाओं पर हमला कर उनके कपड़े फाड़ देती। हालत इतनी बिगड़ी कि वह मिट्टी और सीमेंट तक खाने लगी।
मजबूरी में बांधना पड़ा जंजीर से:-
परिवार का कहना है – “इलाज करवाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ती गई। कई बार वह खुद को और दूसरों को नुकसान पहुंचाने लगी। मजबूरी में हमें उसे पलंग से बांधना पड़ा।”
सोशल मीडिया से सरकार तक मामला:-
किशोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पाली के CMHO डॉ. विकास मारवाल हरकत में आए और मेडिकल टीम भेजी। डिप्टी CMHO डॉ. वेदांत गर्ग ने मौके पर पहुंचकर किशोरी को एंबुलेंस से बांगड़ हॉस्पिटल भिजवाया।
डॉक्टरों की राय और उम्मीद:-
मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. दलजीत सिंह राणावत ने जांच के बाद बताया कि किशोरी साइकोसिस डिसऑर्डर से पीड़ित है। यह बीमारी सिर की चोट या मानसिक सदमे से उत्पन्न होती है, जिसमें मरीज असल और कल्पना के बीच फर्क नहीं कर पाता।
डॉक्टरों का कहना है कि यह बीमारी पूरी तरह इलाज योग्य है। सही देखभाल और दवाइयों से किशोरी सामान्य जीवन जी सकती है। फिलहाल उसका इलाज शुरू कर दिया गया है और विशेषज्ञों की टीम लगातार नजर रख रही है।

