rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Rajasthan: प्रदेश में 171 नर्सिंग कॉलेजों को मंजूरी… 4 कॉलेजों की सीटों में कटौती, कॉमन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) और मारवाड़ चिकित्सा विश्वविद्यालय, जोधपुर से संबद्ध नर्सिंग, पैरामेडिकल और बीपीटी पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कॉलेज आवंटन की कॉमन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि इस बार सभी पाठ्यक्रमों के लिए एकीकृत प्रवेश प्रणाली लागू की गई है, जिसमें अभ्यर्थियों को एक ही पोर्टल पर कॉलेजों की चॉइस भरने का मौका मिलेगा।

कॉमन काउंसलिंग बोर्ड 2025 के अनुसार बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए 171 कॉलेजों को संबद्धता प्रदान की गई है। बताया जा रहा है कि वहीं मापदंडों की पूर्ति नहीं करने पर चार कॉलेजों की सीटों में कटौती की गई है और सात कॉलेजों को संबद्धता नहीं दी गई।

कॉमन काउंसलिंग बोर्ड की ओर से जिन कॉलेजों को इस वर्ष संबद्धता नहीं दी गई, उनमें अरावली कॉलेज ऑफ नर्सिंग, उदयपुर, जयपुर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जयपुर, एसएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अजमेर, सलोनी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, चित्तौड़गढ़, शिवाजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जयपुर, सुधा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कोटा, राजस्थान कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जयपुर शामिल हैं।

बता दें कि इसके अतिरिक्त, अलवर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, महात्मा गांधी बीएससी नर्सिंग कॉलेज, सीकर, मदर टेरेसा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, रेनवाल (जयपुर) और राजश्री कॉलेज ऑफ नर्सिंग, शाहपुरा की सीटों में भी कटौती की गई है।

जानकारी के अनुसार इस बार बीएससी नर्सिंग के लिए 9521, बीपीटी के लिए 650 और पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए 250 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।

काउंसलिंग प्रक्रिया इस तरह से होगी…

•7 से 9 जुलाई: ऑनलाइन कॉलेज चॉइस फिलिंग।

•15 जुलाई: मेरिट और चॉइस के आधार पर कॉलेज आवंटन।

•16 से 22 जुलाई: आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग और प्रवेश।

कॉमन काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों को किसी एक पाठ्यक्रम तक सीमित रहने के बजाय सभी उपलब्ध पाठ्यक्रमों में चॉइस भरने की सुविधा दी गई है।