राजस्थान: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के लिए 24,76,383 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, अब 26 अप्रेल तक यह है मौका, पढ़े पूरी खबर

राजस्थान: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के लिए 24,76,383 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, अब 26 अप्रेल तक यह है मौका, पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन पत्रों में संशोधन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जानकारी के अनुसार वे अभ्यर्थी जिन्होंने आवेदन किया था, वे 26 अप्रेल तक अपने फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकते हैं। यह अवसर उन्हें त्रुटियों को ठीक करने और अंतिम रूप से आवेदन को सही करने का सुनहरा मौका प्रदान करता है।

इस बार की भर्ती प्रक्रिया में 53,749 पदों के लिए कुल 24,76,383 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस प्रकार, औसतन प्रत्येक पद पर 46 उम्मीदवारों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी, जिससे यह राज्य की अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक बन गई है।

19 से 21 सितंबर 2025 के बीच होगी परीक्षा:-

जानकारी के अनुसार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 19 से 21 सितंबर 2025 के बीच किया जाएगा। परीक्षा तिथि की घोषणा से अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल गया है। बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय रहते अपने आवेदन में संशोधन कर लें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।

21 मार्च से 19 अप्रेल तक चली थी आवेदन प्रक्रिया:-              

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के लिए 21 मार्च से 19 अप्रेल तक आवेदन की प्रक्रिया चली थी। जानकारी के अनुसार इस भर्ती परीक्षा के लिए 24,76,383 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जबकि उम्मीद बीस लाख तक ही लगाई जा रही थी। रोजाना बंपर आवेदन जमा हुए थे।