Rajasthan: 3 करोड़ का मायरा लेकर बहन के घर पहुंचे 5 भाई; सोना-चांदी और प्लॉट समेत ये दिया गिफ्ट
R.खबर ब्यूरो। नागौर के डेह कस्बे में पांच भाइयों ने सामाजिक सद्भाव और बहन के प्रति गहरे स्नेह की मिसाल पेश करते हुए अनूठा मायरा भरा। अपनी इकलौती बहन अमराराम छाबा के बेटे प्रवीण और बेटी प्रियंका काला की शादी के उपलक्ष्य में हुलाश, प्रेम, शिव, अनिल और रमेश छाबा ने करीब 3 करोड़ रुपए की भव्य सौगात भेंट की।

अमन्डानगर स्थित विवाह स्थल पर आयोजित मायरा समारोह में पांचों भाइयों ने सामाजिक जनों की मौजूदगी में 1 करोड़ 11 लाख रुपए नकद, 40 तोला सोना, सवा 5 किलो चांदी और नागौर शहर में लगभग 1 करोड़ रुपए कीमत का प्लॉट बहन के परिवार को समर्पित किया। यह भव्य मायरा पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
क्या है मायरा की परंपरा?
बेटी के बच्चों की शादी पर ननिहाल पक्ष द्वारा मायरा (भात) भरा जाता है। इसमें कपड़े, जेवर, नकद राशि और अन्य सामग्री भेंट की जाती है। कई बार मायरे में होने वाला खर्च शादी के खर्च से भी अधिक हो जाता है। यह रस्म ननिहाल की ओर से प्रेम, सम्मान और सामाजिक रीति-रिवाजों का प्रतीक मानी जाती है।
“पारिवारिक मूल्यों की सबसे बड़ी खुशी”
छाबा बंधुओं ने कहा कि यह उनके परिवार का पहला मायरा था और बहन के सुखद भविष्य के लिए दिया गया यह योगदान उनके जीवन के सबसे संतोषजनक पलों में से एक है। उन्होंने इसे आर्थिक सहयोग के बजाय भाई-बहन के अटूट रिश्ते और परंपराओं का सम्मान बताया।

