











Rajasthan: रावण दहन के दौरान टेंपो की चपेट में आया 6 साल का बच्चा, मेले के शोर में दब गई मासूम की चीखें
R.खबर ब्यूरो। अलवर जिले के गोविंदगढ़ कस्बे में दशहरे का पर्व एक परिवार के लिए मातम में बदल गया। गुरुवार (2 अक्टूबर) को दशहरे मेले में खिलौने बेच रहे यादराम का 6 साल का बेटा देवकरण टेंपो की चपेट में आ गया। हादसा मालपुर गांव में रावण दहन के दौरान हुआ।
कैसे हुआ हादसा?
मौके पर डीजे बजा रहा शख्स टेंपो को पीछे ले रहा था। इसी दौरान वह नाचते हुए लापरवाही से टेंपो पीछे कर रहा था और पास में खेल रहा मासूम देवकरण उसके नीचे आ गया। वहां मौजूद दो और बच्चे समय रहते भाग गए, लेकिन देवकरण भाग नहीं पाया और टेंपो के पहिए तले दब गया।
मदद में हुई देरी:-
बच्चा काफी देर तक तड़पता रहा और मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन रावण दहन के शोर-गुल में उसकी चीख किसी को सुनाई नहीं दी। जब आसपास के अन्य बच्चों ने लोगों को बताया तो पहले किसी ने ध्यान नहीं दिया। बाद में लोग मौके पर पहुंचे और मासूम को टेंपो के नीचे से निकाला।
अस्पताल ले जाने के बाद भी नहीं बची जान:-
देवकरण को पहले रामगढ़ के उप जिला अस्पताल ले जाया गया, फिर अलवर जिला अस्पताल और बाद में जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया।

