Rajasthan: स्कूल में 4 साल के बच्चे की बेरहमी से पिटाई, वीडियो देखते ही मंत्री मदन दिलावर ने लिया बड़ा एक्शन

Rajasthan: स्कूल में 4 साल के बच्चे की बेरहमी से पिटाई, वीडियो देखते ही मंत्री मदन दिलावर ने लिया बड़ा एक्शन

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के प्रतापगढ़ शहर में जीरो माइल चौराहे पर स्थित एक निजी स्कूल में रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यहां एक चार साल के बच्चे को क्लास रूम में कुर्सी से बांधकर प्रिंसिपल ने बेरहमी से पीटा। यह घटना तब सामने आई जब बच्चे की मां को बेटे की हालत पर संदेह हुआ। वीडियो सामने आने के बाद अब शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है।

माता-पिता ने कोतवाली थाना पुलिस में 22 मार्च को प्रिंसिपल निर्मल कुंवर, मैनेजमेंट कर्मी संगीता कुंवर और संचालक लोकेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। 20 अप्रैल को प्रिंसिपल की गिरफ्तारी हुई। मामले में प्रतापगढ़ डीएसपी जांच कर रहे हैं।

मंत्री ने दिए स्कूल सीज करने के आदेश:-

मामला अब प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के संज्ञान में आया है। मंत्री मदन दिलावर ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ को निर्देश दिए हैं कि शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएं। पूरी जांच कर स्कूल को सीज किया जाए।

स्कूल में मासूम के साथ जो हुआ वह दिल दहला देने वाला है। प्ले ग्रुप में पढ़ने वाले 4 साल के मासूम की मां का आरोप है कि स्कूल में उसे जानबूझकर अलग कमरे में बंद रखा जाता था। हाथ पैर बांधकर घंटे बैठाया जाता और यूरिन इन्फेक्शन की हालत में भी उसे कोई देखरेख नहीं मिली। जब मां को शक हुआ तो वह स्कूल पहुंची। उन्हें पता चला कि मासूम के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है।

सीसीटीवी फुटेज में स्कूल प्रिंसिपल निर्मल कुंवर बच्चे को पिटती दिखाई दे रही है। इसी आधार पर पुलिस ने 20 अप्रैल को उसे गिरफ्तार किया। बच्चों के माता-पिता ने एससी-एसटी एक्ट, जेजे एक्ट और शिक्षा अधिकार कानून की धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग की है।