Rajasthan: छोटी सी बात पर हुआ झगड़ा, पुलिस थाने के 7 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर; जानें पूरा मामला

R.खबर ब्यूरो। झुंझुनूं जिले के बगड़ थानाक्षेत्र में वृंदावन मेले के दौरान पार्किंग विवाद से शुरू हुआ मामला बड़ा रूप ले गया। एडवोकेट सुरेंद्र कुमावत को शांतिभंग में गिरफ्तार करने और पुलिसकर्मियों पर मारपीट के आरोप के बाद बुधवार को बगड़ थाने के छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया।

अब तक सात पुलिसकर्मी लाइन हाजिर:-

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कांस्टेबल रमन, मनीष, लक्ष्मी निवास, महेंद्र, अनिल और महिला कांस्टेबल सुनील को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए। इससे पहले कांस्टेबल सुरेंद्र को भी लाइन हाजिर किया जा चुका है। इस तरह अब तक सात पुलिसकर्मी कार्रवाई की जद में आ चुके हैं।

वकीलों का धरना समाप्त:-

जिला अभिभाषक संघ की ओर से कलक्ट्रेट पर चल रहा वकीलों का धरना पुलिस कार्रवाई के बाद समाप्त हो गया। बुधवार को एसपी उपाध्याय और वकील प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई, जिसमें निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया गया।

संस्था अध्यक्ष सुभाष चंद्र पूनिया और महासचिव पवन धौलपुरिया ने बताया कि अधिवक्ता सुरेंद्र कुमावत के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की थी। इसी को लेकर वकीलों ने धरना दिया था। एसपी की ओर से मांगें मान लेने और दोषियों पर कार्रवाई शुरू करने के बाद वकीलों ने आंदोलन वापस ले लिया।