राजस्थान: प्रदेश में बनेगा एक और नया 6 लेन एक्सप्रेसवे, 5 घंटे का सफर केवल 2 घंटे में होगा पूरा, जयपुर-सीकर सहित इन जिलों से गुजरेगा
R.खबर ब्यूरो। जयपुर, राजस्थान में एक और नया 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है। किशनगढ़ से कोटपूतली को जोड़ने वाला यह एक्सप्रेसवे राज्य के 5 जिलों — जयपुर, सीकर, अजमेर, डीडवाना-कुचामन सिटी और कोटपूतली-बहरोड़ — से होकर गुजरेगा। 181 किलोमीटर लंबा यह प्रोजेक्ट 6,906 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा, और इसके निर्माण कार्य की शुरुआत अगले महीने दिसंबर में होने की उम्मीद है।
पढ़े:- बीकानेर में भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर हादसा, एक की मौत, अनियंत्रित कार दूसरी गाड़ी से टकराई
सिर्फ 2 घंटे में पूरी होगी 5 घंटे की दूरी:-
वर्तमान में कोटपूतली से किशनगढ़ तक की यात्रा में लगभग 5 घंटे का समय लगता है, जबकि नया एक्सप्रेसवे बनने के बाद यही सफर सिर्फ 2 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। एक्सप्रेसवे पर वाहनों की औसत रफ्तार 150 किमी प्रति घंटे तक रहेगी। इससे न केवल दिल्ली-जयपुर रूट पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा, बल्कि खाटू श्यामजी, मकराना, नावा, कुचामन सिटी और किशनगढ़ जैसे प्रमुख धार्मिक व औद्योगिक स्थलों तक पहुंच भी आसान हो जाएगी।
एक्सप्रेसवे की प्रमुख विशेषताएं:-
- कुल लंबाई : 181 किलोमीटर
- कुल लागत : 6,906 करोड़ रुपए
- चौड़ाई : 100 मीटर
- ऊंचाई : 15 फीट
- भूमि अधिग्रहण : लगभग 1,679 हेक्टेयर
- मार्ग : किशनगढ़ (NH-48, NH-448) से कोटपूतली (NH-148B, पनियाला) तक
सरकार की ओर से परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली गई है और अब निर्माण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
इन जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे:-
यह एक्सप्रेसवे अजमेर, जयपुर, सीकर, डीडवाना-कुचामन सिटी और कोटपूतली-बहरोड़ जिलों से होकर गुजरेगा।
रूट में किशनगढ़, दूदू, नरैना, आकोदा, जैतपुरा, डयोढ़ी-कोड़ी, अणतपुरा, पचकोडिया, खंडेला, पलसाना, रींगस, खाटू श्यामजी, रेनवाल, कुचामन सिटी, नावां, मकराना और कोटपूतली जैसे प्रमुख स्थान शामिल हैं।
राज्य के 9 प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में से एक:-
यह परियोजना राजस्थान सरकार के बजट में घोषित 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में से एक है। इसके बन जाने से प्रदेश के उत्तरी और मध्य भाग के बीच तेज, सुरक्षित और वैकल्पिक संपर्क मार्ग उपलब्ध होगा, जिससे औद्योगिक विकास और पर्यटन को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है।

