











राजस्थान: इस जगह मामूली विवाद के दौरान नाबालिग ने दोस्त पर चाकू से किया हमला, पेट में लगी गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती
R.खबर ब्यूरो। उदयपुर, शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात नाबालिग दोस्तों के बीच हुआ झगड़ा खूनी विवाद में बदल गया। रावजी का हाटा स्थित मीठाराम मंदिर के सामने करीब रात 10 बजे पांच नाबालिग बातचीत कर रहे थे। इस दौरान अचानक बिजली गुल हो गई और 14 वर्षीय किशोर ने अपने 13 वर्षीय दोस्त की गर्दन पीछे से पकड़ ली। मामूली कहासुनी ने झगड़े का रूप ले लिया और इसी बीच एक नाबालिग ने चाकू से हमला कर दिया।
चाकू की चोट पीड़ित किशोर के पेट के दाहिने हिस्से में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
थानाधिकारी रतन सिंह चौहान ने बताया कि हमलावर नाबालिग फरार है। उसकी तलाश की जा रही है और घटना में मौजूद अन्य बच्चों से पूछताछ हो रही है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि झगड़ा अचानक हुआ, लेकिन चाकू के इस्तेमाल से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

