राजस्थान: इस जगह पत्नी के साथ कहासुनी के बाद पति ने की आत्महत्या, कमरे में जाकर फांसी लगाई, जांच में जुटी पुलिस
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, अलवर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा मत्स्य थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े के बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक देसूला गांव का रहने वाला था और उसने अपने ही कमरे में पंखे के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों के मुताबिक युवक की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। यह विवाद इतना बढ़ गया कि खाना खाने के बाद वह सीधा अपने कमरे में गया और अंदर से दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आया, तो उसकी पत्नी ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पत्नी ने जब खिड़की से झांककर देखा, तो तुरंत परिवार वालों को बुलाया। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा और तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सुचना मिलते ही मत्स्य थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस अब आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।