R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, डीडवाना जिले के लाडनूं थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। जंहा पीड़िता के परिवार ने लाडनूं पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। घटना 24 तारीख की बताई जा रही है। मामले में बताया गया है कि गैंगरेप के बाद पीड़िता के भाई के साथ मारपीट भी की गई। वहीं, पुलिस ने पीड़ित के परिवार की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परीक्षा देकर घर लौट रही थी छात्रा:-
पीड़ित परिवार की तरफ से दी गयी रिपोर्ट में बताया कि नाबालिग कक्षा 9 की छात्रा है जो की परीक्षा देकर घर लौट रही थी। इसी दौरान उसके साथ बाजार में स्थित एक कैफे में बर्थडे पार्टी के बहाने ले जाकर गैंगरेप किया गया। लाडनूं पुलिस ने इस मामले में आरोपी वीरेन्द्र, कपिल व दोलत निवासी लाडनूं के खिलाफ पोक्सो व गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया है। मामला दर्ज होते ही एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए है। मामले की जांच लाडनूं सीओ विक्की नागपाल कर रहे है। नागपाल ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।