राजस्थान: इस जगह धर्मसभा की आड़ में घर के अंदर हो रहा था ये काम, अंदर पहुंची पुलिस तो नजारा देख उड़ गए होश

राजस्थान: इस जगह धर्मसभा की आड़ में घर के अंदर हो रहा था ये काम, अंदर पहुंची पुलिस तो नजारा देख उड़ गए होश

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के झुंझुनू जिले में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार हैरान कर देने वाली बात ये रही कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो अंदर ही घुसने नहीं दिया। इस दौरान महिलाओं ने पुलिस अफसरों के साथ अभद्रता की। हालांकि, बाद में पुलिस अंदर घुसी और वहां का नजारा देखकर दंग रह गई। इसके बाद प्रार्थना सभा में उपस्थित लोगों को वहां से निकाला गया।

पिलानी कस्बे के पंचवटी के सामने आबाद कॉलोनी में धर्म परिवर्तन करवाने व प्रलोभन देने का मामला पुलिस थाने में दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि पंचवटी के सामने स्थित कॉलोनी में शालोम एजी भवन है। भवन में प्रत्येक रविवार को एक समुदाय के लोग प्रार्थना सभा का आयोजन करते हैं। हमेशा की तरह रविवार को भी भवन में प्रार्थना सभा का आयोजन चल रहा था। इसी समय हिन्दूवादी संगठनों के लोग मौके पर पहुंचे तथा आस-पास के लोगों से जानकारी का प्रयास किया। लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

पुलिस को अंदर जाने से रोका:-

पुलिस टीम क्रिश्चिन भवन में प्रवेश करने लगी तो केन्द्र में मौजूद महिलाओं ने पुलिस को अंदर जाने से रोकने का प्रयास किया। कुछ महिलाएं पुलिस अधिकारियों से उलझ पड़ी। पुलिस ने समझाइश का प्रयास भी किया। बाद में प्रार्थना सभा में उपस्थित लोगों को वहां से निकाल दिया। इस संबंध में हिन्दूवादी संगठनों ने प्रार्थना सभा में क्षेत्र के जरूरतमंद हिन्दू समाज के लोगों को भोजन, गिफ्ट तथा नकदी का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाने, हिन्दू धर्म के प्रति नफरत फैलाने की शिकायत करते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।