राजस्थान: हवाई अड्डों पर पहली बार जारी होंगे बार लाइसेंस

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा आबकारी एवं मद्य संयम नीति वर्ष 2025-29 के तहत हवाई अड्डों पर बार लाइसेंस के आवेदन 1 अप्रैल से शुरू हो रहे है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में पहली बार हवाई अड्डों पर बार लाइसेंस जारी होंगे। जयपुर हवाई अड्डे पर 2 बार लाइसेंस लिए जा सकेंगे। टर्मिनल 1 और 2 पर बार लाइसेंस लिया जा सकेगा।

बताया जा रहा है कि जहां रेस्टोरेंट की जगह होगी वहीं बार लाइसेंस मिलेगा। जोधपुर, कोटा, उदयपुर व अन्य हवाई अड्डों पर लाइसेंस लिए जा सकेंगे। आबकारी विभाग की माने तो 8 लाख रुपए में लाइसेंस मिलेगा।