











Rajasthan: नकली शराब फैक्ट्री पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सहित 6 गिरफ्तार
R.खबर ब्यूरो। चित्तौड़गढ़ में आबकारी विभाग ने अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर दबिश देकर भारी मात्रा में नकली शराब और कच्चा माल जब्त किया। इस कार्रवाई में यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रकाश जाट मेवदा सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को कपासन कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
जब्त सामग्री:-
जिला आबकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में टीमों ने कई स्थानों पर दबिश दी और—
- विभिन्न ब्रांड की 101 पेटियों में 960 लीटर अवैध शराब
- 188 बोतलें बीयर, 18 केन बीयर, 27 अंग्रेजी शराब की बोतलें
- प्लास्टिक जरिकेन में भरे 20 लीटर स्प्रिट
- शराब बनाने का अन्य सामान जब्त किया।
गिरफ्तार आरोपी:-
पुलिस ने पावली निवासी प्रहलाद जायसवाल, बैणीपुरिया निवासी रविन्द्र सिंह राठौड़, उदयपुर निवासी नरेन्द्र सिंह, सिहाणा निवासी नरेन्द्र सिंह और उदयलाल सुवालका को पकड़ा है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

