राजस्थान: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अध्यापिका को तलवार से मौत के घाट उतारने वाला हत्यारा पांच माह बाद गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर
R.खबर ब्यूरो। बांसवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पांच महीने से फरार चल रहे अध्यापिका हत्याकांड के मुख्य आरोपी महिपाल भगोरा को पुलिस ने उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है। वारदात की क्रूरता ऐसी थी कि विवरण सुनकर पुलिस अधिकारी भी सन्न रह गए।
दिनदहाड़े तलवार से हमला कर की थी हत्या:-
यह मामला 1 जुलाई का है। कलिंजरा बस स्टैंड पर 36 वर्षीय द्वितीय श्रेणी अध्यापिका लीला ताबियार बस का इंतजार कर रही थीं। तभी आरोपी और कथित प्रेमी महिपाल भगोरा कार में वहां पहुंचा। लीला को बैठे देख वह रुका और कार से तलवार निकालकर उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। करीब 11 बजे हुई वारदात में दो वार इतने भयंकर थे कि लीला के पेट की आंत और कलेजा फट गया। मौके पर चीख-पुकार मच गई। लीला को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वारदात के बाद भागा, कार भी दुर्घटनाग्रस्त हुई:-
हमले के बाद पुलिस पीछा करने लगी तो महिपाल कार लेकर मौके से भाग निकला। रास्ते में उसका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके बाद वह कार छोड़कर पैदल जंगल की ओर फरार हो गया। तब से वह पुलिस की पकड़ से दूर था।
पहले भी कर चुका था हमला, जमानत भी लीला ने ही करवाई थी:-
पुलिस जांच में सामने आया कि महिपाल पहले भी लीला पर हमला कर चुका था। आरोप-प्रत्यारोप के बीच मामला पुलिस तक पहुंचा था। हैरानी की बात यह है कि जमानत भी दो बार लीला ने ही करवाई थी। आरोपी लोगों के सामने लीला को “धोखेबाज” कहता था और कह चुका था कि “जमानत कराई तो क्या, जेल भी उसी ने भिजवाया।”
हुलिया बदलकर भटकता रहा:-
पुलिस के अनुसार आरोपी पिछले पांच माह से जगह-जगह हुलिया बदलकर घूम रहा था। एक कुशल ड्राइवर होने के कारण उसने ट्रक चलाना शुरू कर दिया। वह अपने नाम का मोबाइल भी नहीं रखता था और जरूरत पड़ने पर दूसरों के फोन का उपयोग करता था।
कड़ी सुरक्षा में लाया गया कलिंजरा:-
गिरफ्तारी के बाद महिपाल को कड़ी सुरक्षा के बीच कलिंजरा लाया गया है। सीआई विक्रमसिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह भी पता लगा रही है कि फरारी के दौरान उसे किसने मदद की।

