rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Rajasthan: जैसलमेर सरकारी स्कूल हादसे में बड़ा एक्शन, कार्यवाहक प्रिंसिपल और VDO निलंबित

R.खबर ब्यूरो। जैसलमेर जिले में एक सरकारी स्कूल में हुए दर्दनाक हादसे के बाद शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुमन बाला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बता दें कि यह हादसा राउमावि पूनमनगर के परिसर में तब हुआ, जब क्षतिग्रस्त प्रवेश द्वार का पीलर गिरने से एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।

बता दें कि सुमन बाला, जो कि राबाउमावि हादूर, पंचायत समिति सम, जिला जैसलमेर में कार्यरत थीं। उन पर आरोप है कि उन्होंने विद्यालय के प्रवेश द्वार की क्षति को गंभीरता से नहीं लिया। विभागीय जांच में सामने आया कि क्षतिग्रस्त प्रवेश द्वार का मलबा हटाने के बाद भी एक पीलर को खतरनाक स्थिति में वहीं छोड़ दिया गया था। साथ ही विद्यालय में वैकल्पिक द्वार होने के बावजूद छात्रों का आना-जाना उसी टूटे हुए द्वार से होता रहा।

घोर लापरवाही मानते हुए किया निलंबित:-

घटना के बाद निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर ने इसे कर्तव्य में घोर लापरवाही मानते हुए सुमन बाला को राजस्थान असैनिक सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13(1) के तहत निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बीकानेर रहेगा और नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।

ग्राम विकास अधिकारी भी निलंबित:-

इसी प्रकार एक अन्य मामले में ग्राम विकास अधिकारी रामचंद्र को भी कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय समिति कार्यालय, जैसलमेर निर्धारित किया गया है। उन्हें भी नियमानुसार निर्वाह भत्ता एवं अनुमन्य भत्ते प्रदान किए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि छात्र सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।