











Rajasthan: राजस्थान सरकार का साक्ष्य व्यवस्था में बड़ा बदलाव, ई-साक्ष्य के नए नियम लागू
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान सरकार ने प्रदेश में ई-साक्ष्य प्रणाली लागू कर दी है, जो न्यायिक प्रक्रिया में बड़ा बदलाव माना जा रहा है। अब साक्ष्य के रूप में ई-साइन वाले दस्तावेज मान्य होंगे। साथ ही जांच अधिकारी को गवाहों के बयान का वीडियो तैयार करना होगा और वीडियो व फोटो मोबाइल एप के जरिए अपलोड करने होंगे।
इस व्यवस्था से अदालत को साक्ष्य प्रस्तुत करते समय सीधे वीडियो और फोटो देखने की सुविधा मिलेगी। यह नियम पिछले साल जुलाई से देशभर में लागू नए आपराधिक कानूनों की पालना में प्रदेश में लागू किया गया है।
इसके साथ ही सरकार ने सामुदायिक सेवा संबंधी सजा के नियम भी लागू किए हैं। अब छोटे-मोटे अपराधों में जेल भेजने की बजाय दोषियों को सामुदायिक कार्य करने होंगे। इसमें अस्पताल, शिक्षण संस्थान, वृद्धाश्रम में सेवा देना, पार्क की सफाई करना, पेड़ लगाना और प्याऊ पर पानी पिलाने जैसे कार्य शामिल होंगे।

 
 