











Rajasthan: CM भजनलाल का बड़ा फैसला, झालावाड़ स्कूल हादसे के पीड़ितों को दी इतने लाख की सहायता; मिलेगी नौकरी
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के पिपलोदी गांव में हुए दर्दनाक स्कूल हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीड़ित परिवारों के लिए राहत पैकेज और गांव के विकास कार्यों की घोषणा की है।
आर्थिक सहायता
- मृतक विद्यार्थियों के परिजनों को 13 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।
- गंभीर रूप से घायल 11 विद्यार्थियों को 1 लाख 36 हजार रुपये की मदद मिलेगी।
- साधारण रूप से घायल 10 विद्यार्थियों को 75 हजार 400 रुपये की सहायता दी जाएगी।
नौकरी और अन्य मदद
- प्रत्येक मृतक विद्यार्थी के परिवार के एक सदस्य को RMRS के माध्यम से संविदा पर चिकित्सा विभाग में नौकरी मिलेगी।
- पिपलोदी निवासी छोटूलाल रैदास को अस्थायी उपकेंद्र पर गार्ड के पद पर संविदा नियुक्ति दी गई है।
- 11 प्रभावित परिवारों को निःशुल्क घरेलू गैस कनेक्शन भी उपलब्ध कराए गए हैं।
गांव के विकास कार्य (कुल बजट 1.85 करोड़ रुपये)
- 1.50 करोड़ रुपये से पिपलोदी विद्यालय भवन का पुनर्निर्माण।
- 11 लाख रुपये से सामुदायिक भवन का निर्माण।
- 24 लाख रुपये से पेयजल टंकी और ट्यूबवेल का निर्माण (MPLAD निधि से)।
- खुरंजा रोड का निर्माण जिला परिषद द्वारा।
- आवारा जानवरों के लिए बिल्डिंग का निर्माण।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और गांव के समग्र विकास के लिए हर संभव कदम उठाएगी।

