











Rajasthan: रियल एस्टेट कॉलोनाइजर्स पर आयकर का बड़ा एक्शन, 6 करोड़ नकद और 20 करोड़ की ज्वैलरी बरामद
R.खबर ब्यूरो। जयपुर, प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त मामले में शहर के छह बड़े रियल एस्टेट कॉलोनाइजर्स पर आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार पांचवें दिन भी जारी रही। अब तक की जांच में 6 करोड़ रुपए नकद और करीब 20 करोड़ रुपए की ज्वैलरी जब्त की जा चुकी है। माना जा रहा है कि यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। सूत्रों का कहना है कि बरामद ज्वैलरी कॉलोनाइजर्स के परिवारों की खरीदी हुई नहीं है, बल्कि इसे फर्श के नीचे छिपाकर या दूसरों के नाम पर लॉकरों में रखा गया था।
डाउनपेमेंट में सोने-नकदी का लेनदेन:-
सूत्रों के अनुसार, कॉलोनाइजर्स ने पिछले पांच वर्षों में रिंग रोड और फागी रोड क्षेत्र में कई प्रोजेक्ट लॉन्च किए और हजारों प्लॉट बेचे। इनमें से आधे प्रोजेक्ट तो जीडीए अप्रूव्ड भी नहीं हैं। ऐसे प्लॉट्स पर ग्राहकों को बैंक से सिर्फ 50-60% लोन ही मिल पाता है, बाकी रकम कैश या ज्वैलरी के रूप में डाउनपेमेंट ली जाती थी। एक सेल्स मैनेजर ने खुलासा किया कि इनके दफ्तरों में नोट गिनने की मशीनें तक लगी हुई हैं।
कोटा में 10 करोड़ का गुटखा जब्त:-
इसी कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग की एक टीम ने कोटा के एक पान मसाला कारोबारी के यहां से करीब 10 करोड़ रुपए कीमत का गुटखा जब्त किया। यह खेप गणपतपुरा, भांकरोटा स्थित गोदाम से मिली, जिसे केस बनाकर सीजीएसटी विभाग को सौंप दिया गया है।

