Rajasthan: हीरोइन तस्करी और हवाला ट्रांजेक्शन मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पंजाब पुलिस ने जोधपुर से पकड़ा आरोपी, जानें पूरी खबर
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा बाड़मेर नार्को हवाला केस मामले में जोधपुर से आरोपी अशोक सिंधी की गिरफ्तारी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास 60 किलो हीरोइन बरामद करने के मामले में पंजाब पुलिस ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि इस प्रकरण में 2 हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है। सूत्रों की माने तो अशोक सिंधी के कनेक्शन दुबई से जुड़े हैं और हवाला का पैसा दुबई के जरिए पाकिस्तान जाने की बात सामने आ रही है।
हवाला ट्रांजेक्शन की हो रही है जांच:-
हाल ही में नार्को हवाला नेटवर्क के जोधपुर से तारों जुड़ने की बात सामने आई थी। इस जानकारी के बाद ही पंजाब पुलिस ने जोधपुर के प्रतापनगर क्षेत्र से अशोक सिंधी पंजाबी नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस बाड़मेर में पकड़ी गई 60 किलो हेरोइन मामले से जुड़े हवाला ट्रांजेक्शन की जांच कर रही है।
अशोक सिंधी से पूछताछ के बाद कई नाम सामने आने की संभावना:-
जानकारी के अनुसार, इससे पहले हवाला कारोबारी लक्ष्मण उर्फ लक्की तिवारी को भी गिरफ्तार किए जाने की सूचना मिल चुकी है। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले पंजाब पुलिस ने नागोरीगेट स्थित दामोदर कॉलोनी में नार्को हवाला नेटवर्क से जुड़े मनीष डागा के ठिकाने पर दबिश दी थी, लेकिन वह परिवार सहित मौके से फरार हो गया था। इसके बाद जोधपुर में पंजाब पुलिस की दबिश जारी है। अब अशोक सिंधी से गहन पूछताछ के बाद कई नाम सामने आने की संभावना है।